यूपीएससी आईएफएस (UPSC IFS) 2017: परीक्षा का प्रारूप और पाठ्यक्रम

Last Modified: 11 Dec 2024

यूपीएससी (Union Public Service Commission) राष्ट्रीयस्तरपर कई पदों के लिए सरकारी नौकरी निकालता है। आईएफएस (Indian Forest Services) परीक्षा 2017 की बात करें तो यूपीएससी (UPSC) हर साल यह परीक्षा आयोजित कराता है। यह सारी प्रवेश परीक्षाओँ में से सबसे मुश्किल परीक्षा है। है। इसमें बहुत कम उम्मीदवार उत्तीर्ण हो पाते हैं।इसके अलावा संवैधानिक एंजेसी यूपीएससी  आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), आईएफएस (IFS), सीडीएस (CDS), एनडीए (NDA) आदि की भी परीक्षा आयोजित कराता है। आईएफएस परीक्षा 2017 के प्रारूप और पाठ्यक्रम के बारे में जानें...

परीक्षा का प्रारूप-

  • प्रारंभिक (Prelims) चरण में दो पेपर होते हैं। एक पेपर में कुल 200 प्रश्न आते हैं।
  • मुख्य (Main) परीक्षा चरण में 6 पेपर होने के बाद साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। परीक्षा कुल 1400 अंक की होगी।
  • उम्मीदवारों को नेतृत्व कौशल, निर्णय लेने और अन्य गुणों के मापदंडों के आधार पर जांचा जाता है।

प्रारंभिक (Prelims) परीक्षापाठ्यक्रम-

  1. सामान्य अध्ययन (General Studies)
  2. नागरिक सेवा योग्यता परीक्षा (Civil Services Aptitude Test)

मुख्य (Main) परीक्षा पाठ्यक्रम-

  1. सामान्य ज्ञान (General knowledge)
  2. सामान्य अंग्रेजी (General English)
  3. वैकल्पिक विषय-1, प्रश्न पत्र-1 (Optional subject-1, Question Paper-1)
  4. वैकल्पिक विषय-1, प्रश्न पत्र-2 (Optional subject-1, Question Paper-2)
  5. वैकल्पिक विषय-2, प्रश्न पत्र-1 (Optional subject-2, Question Paper-1)
  6. वैकल्पिक विषय-2, प्रश्न पत्र-2 (Optional subject-2, Question Paper-2)

साक्षात्कार (Interview):

  • उम्मीदवार के मुख्य परीक्षा में योग्य होने के बाद अगले चरण साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।यह चरण 200 अंक का होता है।
  • उम्मीदवारों को कौशल परीक्षणके आधार पर परखा जाता है।और उनकी निर्णय लेने की क्षमता को देखा जाता है।

महत्वपूर्ण तारीखः

  • आवेदन आमंत्रित- 22 फरवरी 2017
  • आवेदन पत्र की आखिरी तारीख- 17 मार्च 2017
  • प्रारंभिक परीक्षा- 18 जून 2017
  • मुख्य परीक्षा- 3 दिसंबर 2017

यूपीएससी आईएफएस Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download

0 Comments