यूपीएससी आईएफएस (UPSC IFS) परीक्षा 2017 की संपूर्ण आवेदन प्रक्रिया

Last Modified: 19 Dec 2024

यूपीएससी (Union Public Service Commission) आयोग ने 2017आईएफएस (Indian Forest Service) परीक्षा उम्मीदवारों के लिए आयोजित की है।आईएफएस (Indian Forest Services) की मुख्य (Main) परीक्षा 3 दिसंबर 2017 को आयोजित कराई जाएगी। यूपीएससी (UPSC) आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), आईएफएस (IFS), सीडीएस (CDS), एनडीए (NDA) आदि परीक्षाएं आयोजित करती है। छात्रों का मानना है कि अन्य प्रवेश परीक्षाओँ में से यह सबसे कठिन व प्रतिष्ठित परीक्षा है। इसमें बहुत कम उम्मीदवार उत्तीर्ण हो पाते हैं।

जानिए इस लेख में आईएफएस (IFS) परीक्षा से संबंधितआवेदन प्रक्रिया के बारे में...

आवेदन की प्रक्रियाः

  • परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट (www.upsconline.nic.in) पर जाकर आईएफएस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • सबसे पहले पंजीकरण करें, उसमें जरूरतमंद सारी जानकारी डालें।
  • लॉग इन आईडी मिलने के बाद आप आवेदन पत्र भर सकते हैं।
  • उम्मीदवार आवेदन पत्र में अपनी फोटो और हस्ताक्षर दिए गए साइज के अनुसारअपलोड करें।
  • इनकी लंबाई-चौड़ाई 40केबी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

आवेदन शुल्कः

  • उम्मीदवार को 100 रु. का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आरक्षित श्रेणी और महिलाओं के लिए आवेदन निःशुल्क रखा गया है।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग से कर सकते हैं।
  • अगर ऑफलाइन शुल्क का भुगतान करना है, तो आप केवल एसबीआई बैंक से कर सकते हैं।

परीक्षा का प्रारूपः

  • प्रारंभिक (Prelims) चरण में दो पेपर होते हैं। एक पेपर में कुल 200 प्रश्न आते हैं।
  • मुख्य (Main) परीक्षा चरण के बाद साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।
  • उम्मीदवारों को नेतृत्व कौशल, निर्णय लेने और अन्य गुणों के मापदंडों के आधार पर जांचा जाता है।

यूपीएससी आईएफएस परीक्षा में सफलता पाने के लिए एक सटीक रणनीति और व्यवस्था के साथ तैयारी करने की जरूरत होती है। और एक अफसर बनने का सपना देखते हैं।

यूपीएससी आईएफएस Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download

0 Comments