यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक (UPPSC PCS Prelims) 2018 परीक्षा के प्रवेश पत्र हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

Last Modified: 19 Nov 2024

यूपीपीएससी (Uttar Pradesh Public Service Commission) आयोग ने पीसीएस, एसीएफ और आरएफओ की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.upnic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा (UPPSC PCS Prelims Exam) 2018 दो शिफ्ट में 28 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट्स को परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र की कॉपी के साथ दो पासपोर्ट साइज की फोटो और आईडी प्रूफ परीक्षा केंद्र में ले जाना अनिवार्य है।

ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड –

  • सबसे पहले वेबसाइट लिंक पर जाएं।
  • होमपेज पर “पीसीएस प्रवेश पत्र लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और लिंग से लॉगइन करें।
  • लॉगइन के बाद प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • उम्मीदवार प्रवेश पत्र डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें -

पीसीएस 2018 परीक्षा

तिथियां

ऑनलाइन आवेदन

6 जुलाई 2018

आवेदन की अंतिम तारीख

6 अगस्त 2018

प्रवेश पत्र

13 अक्टूबर 2018

यूपीपीएससी पीसीएस प्री परीक्षा

28 अक्टूबर 2018

Scroll left or right to view full table

चयन प्रक्रिया –

यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स (UPPSC PCS Prelims) 2018 परीक्षा के जरिए योग्य उम्मीदवारों का पीसीएस (Provincial Civil Service), एसीएफ (Assistant Conservators) और आरएफओ (Range Forest Officer) पोस्ट के लिए चयन किया जाएगा। कैंडिडेट का चयन संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है।  

यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न 2018 -

यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा तीन चरण में आयोजित की जाती है।

  1. प्रीलिम्स परीक्षा चरण
  2. मेन परीक्षा चरण
  3. इंटरव्यू  

प्रीलिम्स परीक्षा -

प्रश्न पत्र

प्रश्नों की संख्या

अंक

समय

सीएसएटी (Civil Services Aptitude Test)

80

200 (प्रत्येक प्रश्न के 2.5 अंक)

2 घंटे

सामान्य अध्ययन

100    

200 (प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक)

 2 घंटे

Scroll left or right to view full table

  • प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंते हैं।
  • इसमें 1/3 नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय और ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रारंभिक परीक्षा के पेपर 2 में योग्य होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक स्कोर करने होंगे।

मेन परीक्षा -

सेक्शन

अंक

सामान्य अध्ययन (200 अंक के 4 पेपर)

800 अंक

ऑप्शनल विषय

400 अंक

सामान्य हिंदी

150 अंक

निबंध

150 अंक

कुल

1500 अंक

Scroll left or right to view full table

इंटरव्यू -

  • इंटरव्यू 100 अंक का होगा।

परीक्षा केंद्र –

  • यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 29 राज्यों के जिलों में आयोजित कराई जाएगी, जिसमें इलाहाबाद, आगरा, सीतापुर, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, अलीगढ़, लखनऊ और अन्य जिले के परीक्षा सेंटर शामिल हैं।

Read this Article in Hindi - Click Here

0 Comments