यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2019 (UP B.Ed JEE) की पूर्ण जानकारी- योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और पैटर्न

Last Modified: 18 Dec 2024

देशभर में बीएड प्रवेश परीक्षा (B.Ed) आयोजित की जाती है। यूपी राज्य लखनऊ के द्वारा बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (B.Ed JEE) का आयोजन किया जाता है, जिसके आधार पर यूपी के विभिन्न सरकारी/ प्राइवेट कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी में बीएड कोर्स में दाखिला मिलता है।

कैंडिडेट्स को यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की रैंक के आधार पर अलग-अलग कॉलेज में सीट प्रदान की जाती है। उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ विश्वविद्यालय को बैचलर ऑफ एजुकेशन संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए अधिकृत किया हुआ है। यूपी बीएडजेईई का पूर्ण विवरण-

यूपी बीएड जेईई (UP B.Ed JEE) योग्यता-

  1. उम्मीदवार की ग्रेजुएशन विज्ञान, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 50 प्रतिशत अंक के साथ पोस्टग्रेजुएट डिग्री या 55 प्रतिशत अंक के साथ बीई, बीटेक होनी चाहिए।
  2. कैंडिडेट के पास आईडीडी (Integrated Dual Degree) सर्टिफिकेट होना चाहिए। जनरल और ओबीसी  के लिए 50 प्रतिशत अंक और एससी/एसटी पास होने चाहिए।

आयु सीमा-

  • कैंडिडेट्स के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

चयन प्रक्रिया-

  1. योग्य कैंडिडेट्स का चयन प्रवेश परीक्षा और स्टेट लेवल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता है।
  2. सारे प्राइवेट और सरकारी कॉलेज बीएड स्कोर से बीएड कोर्स के लिए एडमिशन देते हैं।

यूपी जेईई आवेदन पत्र-

इच्छुक कैंडिडेट्स यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.upbed.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन-

  • होमपेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भर दें।
  • इसके बाद आवेदन फीस का भुगतान कर दें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को नोट करके रख लें।
  • आखिर में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर इस पते पर भेज दें।

“Co-ordinator, State Level Joint B.Ed Entrance Examination (Session 2018 -2019), Zoology Department, Lucknow University, Lucknow- 226007”

आवेदन फीस-

कैटेगरी

फीस

जनरल/ ओबीसी

1500

एससी/ एसटी

750

Scroll left or right to view full table

पेमेंट-

कैंडिडेट्स एसबीआई चालान फॉर्म से ऑफलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन मोड डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग से भी कर सकते हैं।

यूपी बीएड जेईई यूनिवर्सिटीज-

  1. महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली
  1. डॉ भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा
  1. लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ
  1. डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद
  1. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ
  1. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी
  1. महात्मा गांधी कासी विद्यापीठ, वाराणसी
  1. सम्पूरनंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी
  1. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर
  1. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर
  1. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर
  1. इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद
  1. जन्नयक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बालीया
  1. सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर
  1. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू-अरबी-फरासी विश्वविद्यालय, लखनऊ
  1. गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, नोएडा

Scroll left or right to view full table

परीक्षा पैटर्न-

संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र में दो अलग-अलग पार्ट होते हैं। पहला पार्ट थ्योरी और दूसरा पार्ट प्रैक्टिकल होता है।

  • प्रश्न पेपर 1- 200 अंक- बहुविकल्पीय प्रकार के एमसीक्यू प्रश्न
  • सब्जेक्ट- पार्ट ए (सामान्य ज्ञान), पार्ट बी (भाषा हिंदी या अंग्रेजी)
  • प्रश्न पत्र 1 में हिंदी या अंग्रेजी एक भाषा में से किसी एक को चुन कर करना होता है।

 

  • पेपर 2- 200 अंक और समय 3 घंटे
  • सब्जेक्ट- पार्ट ए (सामान्य योग्यता टेस्ट), पार्ट बी (आर्ट/ साइंस/ कॉमर्स/ एग्रीकल्चर)
  • पेपर 2 का पार्ट ए सभी कैंडिडेट्स के लिए करना अनिवार्य है और पार्ट 2 में किसी एक स्ट्रीम को चुनना होता है।

Click Here To Read This Article In English

बीएड डिग्री कोर्स Previous Years Solved Papers

  • UGC NET Paper 2 Solved Papers - 44 Subjects (E-Book) Download
  • CTET Paper I & Paper II Previous Year Solved Papers (2011 - 2016) (E-Book) Download
  • UGC NET 14 Years Previous Solved Papers + 6000 MCQ Combo (E-Book) Download
  • UGC NET Paper 1- 6000 MCQ (E-book) Download
  • UGC NET Paper 1- 14 Year Solved Paper (E-book) Download

Recommended Study Material for बीएड डिग्री कोर्स

  • Computer Sciences & Applications (Paper I, II & III) Previous Years Papers Download
  • Trueman's UGC NET Computer Science Download

5 Comments

ममता , March 15, 2019

सर बीएड की डेट बडेगी

Exams Planner, March 18, 2019

Nahi

बिन्दु, March 12, 2019

सर बीएड में डेट खत्म हो गई है फिर से डेट बडेगी

Bindu, March 12, 2019

सर मै बीएड करनी चाहती हूँ सर बीएड के फार्म की डेट खत्म होगयी है सर या फिर से डेट बडेगी

Exams Planner, March 18, 2019

The application date for UP B.Ed. 2019 will not be extended now. It was extended from 11th to 14th March.

neha, March 18, 2019

the date will be extended?

Exams Planner, March 13, 2019

The last date for UP B.Ed. entrance exam is 14th March 2019.

Manish , February 11, 2019

Online form date

Exams Planner, February 11, 2019

The online application process for 2019 has started on the upbed2019.in website.

अवनीश सिंह , January 11, 2019

बीएड प्रवेश परीक्षा 2019की तिथि कब है ?

SK, February 2, 2019

15/02/2019 SE