एनटीए यूजीसी नेट परिणाम (UGC NET RESULT) 2019- आवेदन पत्र, परीक्षा तिथि, पैटर्न एवं सिलेबस
एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा (NTA UGC NET) पॉपुलर परीक्षाओं में से एक परीक्षा है। यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) यूनिवर्सिटी और कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप रिक्रूटमेंट के लिए आयोजित कराई जाती है।
अब से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) के द्वारा यूजीसी नेट (UGC National Eligibility Test) परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इससे पहले सीबीएससी (CBSC) के द्वारा प्रारंभ की जाती थी। दिसंबर में होने वाली नेट परीक्षा का आयोजन एनटीए करेगा। हर वर्ष परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराई जाएगी।
कैंडिडेट नेट परीक्षा (UGC NET) 2019 के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://cbsenet.nic.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। परीक्षा जुलाई 2019 में आयोजित की जाएगी।
एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित होने के बाद इसका परिणाम घोषित किया जाएगा। कैंडिडेट यहां से एनटीए यूजीसी नेट (NTA UGC NET) 2019 परीक्षा का परिणाम कब जारी किया जाएगा जान सकते हैं।
रिजल्ट-
आखिर में नेट परीक्षा के बाद परिणाम अगस्त 2019 के महीने में घोषित किया जाएगा। कैंडिडेट अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://cbsenet.nic.in/ से डाउनलोड कर सकेंगे।
उम्मीदवार आवेदन संख्या, रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके नेट परीक्षा की परिणाम की जांच कर पाएंगे। स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों की डिटेल, जिसमें स्कोर और क्वालीफाइंग स्टेटस शामिल होगा। यूजीसी नेट की कटऑफ भी परिणाम के साथ जारी की जाएगी।
एनटीए यूजीसी नेट (NTA UGC NET) 2019 का पैटर्न-
अबकी बार तीन की जगह दो पेपरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
सेशन |
पेपर |
अंक |
प्रश्नों की संख्या |
समय सीमा |
पहला |
I |
100 |
50 |
1 घंटा (सुबह 9:30 से 10:30 तक) |
दूसरा |
II |
200 |
100 |
2 घंटे (सुबह 11 से 1 बजे तक) |
Scroll left or right to view full table
सिलेबस-
एनटीए यूजीसी नेट (NTA UGC NET) में 84 विषय शामिल हैं, और इन सभी की नीचे लिस्ट दी गई है-
|
Scroll left or right to view full table
इसके अलावा एनटीए की ओर से जेईई मुख्य (JEE Main), नीट (NEET) और सीटेट (CTET) आदि परीक्षाएं भी आयोजित कराई जाएगी।
Elizabeth John , February 4, 2019
Mary category ST hai.maey age 43 hai.kya main net k form daal skate hut.
Exams Planner, February 13, 2019
Yes, there is no upper age limit for the post of Assistant Professor through UGC NET.
Elizabeth John , February 4, 2019
Mary age 43 hai kya mai net exam ka form daal sakte hu.mary category ST hai.