एनटीए यूजीसी नेट (NTA UGC NET) 2019 परीक्षा की उत्तर कुंजी इस दिन की जाएगी जारी, ये है प्रक्रिया

Last Modified: 19 Nov 2024

एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप रिक्रूटमेंट के लिए आयोजित कराई जाती है। यूजीसी नेट (UGC National Eligibility Test) परीक्षा पॉपुलर परीक्षाओं में से एक परीक्षा है।

अबकी बार से एनटीए एजेंसी (National Testing Agency) के द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराई जाएगी। इससे पहले सीबीएससी (CBSC) की ओर से परीक्षा का आयोजन किया जाता था।

इस परीक्षा के लिए पीजी के छात्र योग्य होते हैं। इस परीक्षा में करीब 84 विषय शामिल होते हैं। नेट (NET) परीक्षा में तीन पेपर होते थे, अबकी बार तीन की जगह दो पेपरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इच्छुक कैंडिडेट्स नेट परीक्षा 2019 के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://cbsenet.nic.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थी यूजीसी नेट (UGC NET) 2019 परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया और उत्तर कुंजी के बारे में जानकारी इस लेख से प्राप्त कर सकते हैं।

उत्त कुंजी-

यूजीसी नेट (UGC NET) की उत्तर कुंजी ओएमआर की स्कैन कॉपी के साथ परिणाम से दो हफ्ते पहले जारी की जाएगी। उम्मीदवार ओएमआर शीट से संबंधित कोई भी शिकायत निश्चित शुल्क के साथ दर्ज करा सकते हैं।

ऐसे करें उत्तर कुंजी डाउनलोड-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://cbsenet.nic.in/ पर जाएं।
  • होमेपेज पर एनटीए यूजीसी नेट उत्तर कुंजी 2019 पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कैंडिडेट लॉगिन करके उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

 नेट (National Eligibility Test) 2019 परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://cbsenet.nic.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर यूजीसी नेट (UGC NET) 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी को भरें।
  • फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क जमा कर दें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं। 

आवेदन शुल्क-

कैटेगरी

परीक्षा फीस

जनरल (General)

1000 रु.

ओबीसी (OBC)

500 रु.

एससी/एसटी/पीडब्ल्यू/ट्रांसजेंडर (SC/ST/PWD/Transgender)

250 रु.

Scroll left or right to view full table

कैंडिडेट आवेदन फीस का भुगतान क्रेडिट नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि से कर सकते हैं। ऑफलाइन पेमेंट ई-चालान से भी कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें-

आवेदन पत्र

मार्च से अप्रैल 2019

सितंबर 2019

शुल्क जमा करने का अंतिम तारीख

अप्रैल 2019

सितंबर 2019

परीक्षा

जुलाई 2019

दिसंबर 2019

रिजल्ट

अगस्त 2019

जनवरी 2020

Scroll left or right to view full table

एनटीए यूजीसी नेट Previous Years Solved Papers

  • UGC NET Paper 2 Solved Papers - 44 Subjects (E-Book) Download
  • CTET Paper I & Paper II Previous Year Solved Papers (2011 - 2016) (E-Book) Download
  • UGC NET 14 Years Previous Solved Papers + 6000 MCQ Combo (E-Book) Download
  • UGC NET Paper 1- 6000 MCQ (E-book) Download
  • UGC NET Paper 1- 14 Year Solved Paper (E-book) Download

Recommended Study Material for एनटीए यूजीसी नेट

  • Computer Sciences & Applications (Paper I, II & III) Previous Years Papers Download
  • Trueman's UGC NET Computer Science Download

0 Comments