जाने यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा 2019 की योग्यता के बारे में पूर्ण जानकारी
सीबीएसई यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप रिक्रूटमेंट के लिए आयोजित कराई जाती है। यूजीसी नेट (UGC National Eligibility Test) परीक्षा पॉपुलर परीक्षाओं में से एक परीक्षा है। अबकी बार से एनटीए एजेंसी(National Testing Agency) के द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराई जाएगी। इससे पहले सीबीएससी (CBSC) की ओर से परीक्षा का आयोजन किया जाता था।
इस परीक्षा के लिए पीजी के छात्र योग्य होते हैं। इस परीक्षा में करीब 100 विषय शामिल होते हैं। नेट (NET) परीक्षा में तीन पेपर होते थे, अबकी बार तीन की जगह दो पेपरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
नेट परीक्षा 2019 के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://cbsenet.nic.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी यूजीसी नेट (UGC NET) 2019 परीक्षा के लिए अप्लाई करने से पहले इसकी शैक्षिक योग्यता से संबंधित जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) 2019 की योग्यता-
शैक्षणिक योग्यता-
- उम्मीदवार के पास मास्टर या इसके समकक्ष 55% अंकों के साथ डिग्री का होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार के कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
- जो आवेदक कोर्स के फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहे हैं वो भी आवेदन कर सकते हैं।
- जिन पीएचडी उम्मीदवारों ने 19 सितंबर, 1991 में मास्टर की परीक्षा पूरी की है, उन्हें कुल अंकों में 5% की छूट दी जाएगी।
आयु सीमा-
- जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए 30 वर्ष से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए। ओबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्गों और महिला आवेदकों के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है।
- असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन करने की कोई उच्च आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
- अनुसंधान अनुभव वाले उम्मीदवारों को भी छूट प्रदान की जाएगी।
- एलएलएम डिग्री वालों के लिए 3 साल की छूट दी गई है।
यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा के लिए छूट-
- नेट/एसएलईटी/एसईटी (NET/SET/SLET) परीक्षा से सहायक प्रोफेसरों की भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा वही रहेगी।
- 1989 से पहले यूजीसी/सीएसआईआर जेआरएफ (UGC/CSIR JRF) परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को भी नेट में उपस्थित होने से छूट दी गई है।
- 1 जून 2002 से पहले जिन उम्मीदवार ने एसईटी परीक्षा पास की है, वो भारत में कहीं भी सहायक प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। उन्हें नेट परीक्षा में छूट मिलती है।
महत्वपूर्ण तारीखें-
आवेदन पत्र |
मार्च से अप्रैल 2019 |
सितंबर 2019 |
शुल्क जमा करने का अंतिम तारीख |
अप्रैल 2019 |
सितंबर 2019 |
परीक्षा |
जुलाई 2019 |
दिसंबर 2019 |
रिजल्ट |
अगस्त 2019 |
जनवरी 2020 |
Scroll left or right to view full table
UTSAV UDIT MISHRA, September 24, 2019
sir maine purvanchal University se PGDCA with 74% kiya hai aur M.A.English me but usme mera percentage 54 hi hai to kya mai Net ka exam English subject se de sakti hu? ya computer lena compulsory hai
Exams Planner, October 11, 2019
Computer lena compulsory nahi hai. Aap English se bhi de skti hain exam. Agar aap reserved category se hain toh eligible hain. Reserved category k liye minimum percentage 50% hai and unreseved ke liye 55%.
MD iftekhar, September 22, 2019
महोदय क्या Bsc in zoology student Nalanda open University se MA in geography Kiya h to kya NET JRF ke liye Eligible hai
Exams Planner, October 11, 2019
Yes.
Pr.sharma, March 7, 2019
महोदय क्या एम ए ब्यक्तिगत (MA Private) IGNOU से डिग्री धारक JRF के लिये eligible है या नही??
Exams Planner, March 14, 2019
Yes.