12वीं पास करने वाले कॉमर्स छात्र इन क्षेत्रों में बना सकते हैं अपना कॅरियर

Last Modified: 20 Dec 2024

सीबीएसई बोर्ड (CBSE) 12वीं कक्षा की डेटशीट जल्द ही जनवरी के पहले हफ्ते में जारी कर देगा। हर किसी विद्यार्थी को 12वीं परीक्षा की चिंता तो होती ही है, इसके अलावा 12वीं के बाद कौन-से पाठ्यक्रम और महाविद्यालय में प्रेवश लेना चहिए, इसके लिए दुविधा में होते हैं। 12वीं के बाद कॉमर्स छात्रों कोभविष्य में बेहतर अवसरों को पाने के लिए सही कोर्सेज का चयन करना बहुत जरूरी होता है। कॉमर्स छात्र अकाउंटेंसी, अर्थशास्त्र, बिजनेस स्टडीज और गणित विषयों से परिचित होते हैं,

वो इन नीचे दिए गए विकल्प को चुन सकते हैं...

  1. बैचलर्स ऑफ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन (Bachelors of Business Administration (BBA)
  2. बैचलर्स ऑफ कॉमर्स (Bachelors of Commerce (B.Com)
  3. बैचलर ऑफ बिज़नस मैनेजमैंट (Bachelor of Business Management (BBM)
  4. बैचलर ऑफ फॉरेन ट्रेड मैनेजमेंट (Bachelor of Foreign Trade Management)
  5. बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (Bachelor of Management studies)
  6. बैचलर इन आर्ट्स (गणित) (Bachelor in Arts (Mathematics)
  7. बैचलर ऑफ इकोनॉमिक्स (Bachelor of Economics (BEcon)
  8. सांख्यिकी में स्नातक (Bachelor in Statistics)
  9. बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (Bachelor of Management Studies (BMS)
  10. 5 साल के इंटीग्रेटेड बीबीए + एमबीए (5-year Integrated BBA + MBA)
  11. चार्टर्ड अकाउंटेंसी (Chartered Accountancy (CA)
  12. कंपनी सेक्रेटरीशिप (Company Secretaryship (CS)
  13. प्रमाणित वित्तीय नियोजक (Certified Financial Planner (CFP)
  14. लागत और कार्य लेखाकार (Cost and Work Accountant (CWA)
  15. प्रमाणित प्रबंधन लेखाकार (Certified Management Accountant (CMA)
  16. खुदरा प्रबंधन (Retail Management)

इसके अलावा कॉमर्स छात्र इन पाठ्यक्रमों के लिए भी योग्य होते हैः

  1. बैचलर ऑफ लॉ (Bachelor of Law (LLB)
  2. बैचलर जर्नलिज़म एंड मास कम्युनिकेशन (Bachelor Journalism and Mass Communication (BJMC)
  3. एनीमेशन और मल्टीमीडिया पाठ्यक्रम (Animation and Multimedia Courses)
  4. फैशन डिजाइन और प्रौद्योगिकी (Fashion Design and Technology)
  5. होटल प्रबंधन (Hotel Management)
  6. इवेंट मैनेजमेंट कोर्स (Event Management course)
  7. बैचलर ऑफ आर्ट्स (Bachelor of Arts (Pass/honors)
  8. ग्राफिक और आंतरिक डिजाइन (Graphic and Interior Design)
  9. बीमा विज्ञान (Actuarial Science)

0 Comments