पिछले साल के यूपीएससी सीडीएस (CDS) परीक्षा के प्रश्न पत्र हल करते समय इन बातों का रखें ध्यान

Last Modified: 18 Jan 2025

यूपीएससी सीडीएस (Combined Defence Services) परीक्षा का फेज़ 2 नवंबर के महीने में आयोजित किया जाएगा। इसके जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार 18 नवंबर 2018 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा यूपीएससी ((UPSC) के द्वारा साल में दो बार होती है।

इच्छुक उम्मीदवार सीडीएस II (CDS 2) परीक्षा के लिए वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर 8 अगस्त 2018 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 3 सितंबर 2018 है।  

यूपीएससी सीडीएस (UPSC Combined Defence Services) परीक्षा के जरिए भारतीय सेना (Indian Military), नौसेना (Indian Naval) और वायु सेना (Air Force) और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में पदों पर रिक्रूटमेंट की जाती है। परीक्षा की तैयारी करते समय इसके पैटर्न और प्रश्न पत्र सॉल्व करते समय इन बातों का ध्यान रखें।

पिछले साल के सीडीएस प्रश्न पत्र (CDS Previous Question Paper) -

सीडीएस (CDS) परीक्षा के पिछले साल के पेपर से टॉपिक्स का आइडिया लगा सकते हैं। तो परीक्षा में इन पेपरों को नजरअंदाज ना करें। लिखित परीक्षा में तीनों पेपरों से कुल 300 प्रश्न पूछे जाते हैं और ओटीए से 200 प्रश्न पूछे जाते हैं। हर साल परीक्षा के स्तर में परिवर्तन होता है। अभ्यर्थी इन प्रश्न पत्र की प्रैक्टिस से परीक्षा में सफलता पा सकते हैं।

CDS Exam Previous Years Solved Papers - Download Now 

पिछले साल के प्रश्न पेपर हल करते समय इन बातों का ख्याल रखें -

  • जब सीडीएस के पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करने बैठे तो 2 घंटे का पूरा समय रखें। 
  • इससे समय पर पेपर समाप्त करने की स्पीड बढ़ेगी और समय प्रबंधन कर सकते हैं।  
  • पेपर करते समय चीटिंग नहीं करें।
  • पेपर पूरा करने के बाद अपने उत्तर चेक करें। जिससे पता चल सकेगा आपको किस टॉपिक पर मेहनत करने की जरूरत है।
  • रोज प्रश्न पेपर हल करें। एक हफ्ते बाद पहले प्रश्न पेपर को फिर से हल करें अपने प्रदर्शन के बारे में जान सकेंगे।
  • यह प्रश्न पत्र ऑनलाइन आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। या बुक खरीद सकते हैं, जिसमें पिछले साल के प्रश्न पत्र के साथ उत्तर कुंजी भी दी होती है।

सीडीएस (CDS) 2018 परीक्षा का पैटर्न -

तीनों अकादमी और ओटीए के पैटर्न में थोड़ा अंतर है। यह परीक्षा लिखित प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर होगी। इसके बाद योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

  • लिखित परीक्षा कुल 300 अंक की होती है। प्रत्येक पेपर 100 अंक का होता है। अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और प्राथमिक गणित से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक पेपर दो घंटे का होगा।
  • सीडीएस 2 (CDS 2) परीक्षा के सभी तीन पत्र एक ही दिन में आयोजित होंगे।
  • योग्य आवेदक एसएसबी (Service Selection Board) साक्षात्कार में शामिल होंगे।
  • आखिर में सफल उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) का परीक्षा पैटर्न थोड़ा अलग है।

  • अंग्रेजी-100 प्रश्न
  • सामान्य ज्ञान- 100 प्रश्न

CDS Exam Complete Syllabus - Click Here

चयन प्रक्रिया –

उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है।

  • लिखित परीक्षा पेपर
  • साक्षात्कार

यूपीएससी सीडीएस Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download
  • CDS 7 Years Solved Paper (2012 - 18) Download
  • CDS 5 Years Solved Paper (2014 - 18) Download
  • CDS 11 Years Solved Paper (2008 - 2018) Download

0 Comments