यूपीएससी (UPSC) 2017: आईएएस (IAS) परीक्षा का समझें प्रारूप और पाठ्यक्रम

Last Modified: 18 Dec 2024

यूपीएससी (Union Public Service Commission) ने राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Examination) की महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी करी दी है। यूपीएससी (UPSC) कई पदों के लिए सरकारी नौकरी निकालता है। यह परीक्षा प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), विदेश सेवा (IFS) पदों के लिए आयोजित की जाती है। आईएएस परीक्षा (IAS) / सीएसई (CSE) परीक्षा प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा, मुख्य (Main) परीक्षा और साक्षात्कार (Interview) तीन चरणों में होती है।

सीएसई (CSE) परीक्षा हर साल संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित कराई जाती है, जिसे आम तौर पर यूपीएससी (UPSC) परीक्षा कहा जाता है। आइए आपको बताते हैं आईएएस (IAS) परीक्षा के प्रारूप और पाठ्यक्रम के बारे में...

आईएएस (IAS) परीक्षा का प्रारूपः

सिविल सेवा परीक्षा (CSE) तीन चरण में होती है।

  • प्रारंभिक )Prelims) परीक्षा
    • प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा में दो पेपर 2-2 घंटे के होते हैं।
  • प्रमुख (Mains) परीक्षा
    • मुख्य(Mains) में 7 पेपर के अलावा पेपर- ए और पेपर-बी होता है। इनमें से एक में भी असफल होने पर आप परीक्षा से बाहर हो जाते हैं।
  • साक्षात्कार (Interview)
    • आखिर में साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाता है।

प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा पाठ्यक्रमः

पेपर 1-

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाएं
  • भारत और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का इतिहास
  • भारतीय और विश्व भूगोल
  • भारतीय राजनीति और शासन
  • पर्यावरण पर सामान्य मुद्दे
  • सामान्य विज्ञान
  • आर्थिक और सामाजिक विकास

पेपर2-

  • बूझ
  • अंग्रेजी भाषा 
  • संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल
  • तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता
  • निर्णय लेने और समस्या को सुलझाने
  • सामान्य मानसिक योग्यता
  • मूल संख्यात्मक कार्य
  • डेटा व्याख्या

मुख्या (Main) परीक्षा पाठ्यक्रम:

पेपर

विषय

अंक

I

निबंध

250

II

सामान्य अध्ययन-1

(भारतीय विरासत और संस्कृति, इतिहास और दुनिया और समाज का भूगोल)

250

III

सामान्य अध्ययन-2

(गवर्नेंस, संविधान, राजनीति, सामाजिक न्याय और अंतरराष्ट्रीय संबंध)

250

IV

सामान्य अध्ययन-3

(प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन)

250

V

सामान्य अध्ययन-4

(नैतिकता, ईमानदारी और योग्यता)

250

VI

वैकल्पिक विषय – पेपर  1

250

VII

वैकल्पिक विषय – पेपर  2

250

पेपर-ए

कोई भी एक भारतीय भाषा

300

पेपर-बी

अंग्रेजी

300

Scroll left or right to view full table

जो उम्मीदवार परीक्षा में योग्य अंक प्राप्त करता है उसे अंतिम चरण साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। 

आईएएस (IAS) 2017 आवेदन प्रक्रियाः

  • आवेदक यूपीएससी (UPSC) की वेबसाइट (upsconline.nic.in) पर जाएं।
  • मुखपृष्ठ दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र को भरें।
  • आप आवेदन केवल ऑनलाइन के ही माध्यम से कर सकते हैं।
  • आवेदन पत्र दो भाग में दिया गया है।
  • भाग 1 में आवेदक को अपना नाम, पता और ईमेल आईडी भरनी होगी। और भाग-2 में निजी जानकारी, शैक्षणिक जानकारी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी डालनी होगी।
  • आप भुगतान ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं।

आवेदन शुल्कः

आवेदन पत्र शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 100 रु. और अन्य वर्ग के लिए निःशुल्क रखा गया है।

यूपीएससी आईएएस Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download

0 Comments