सीबीएसई यूजीसी नेट (CBSE UGC NET) 2018- इस ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से सबमिट करें फॉर्म
सीबीएसई यूजीसी नेट (CBSE UGC NET) परीक्षा 2018 का नोटिफकेशन जारी हो चुका है। इच्छुक आवेदक 5 मार्च से आधिकारिक वेबसाइट https://cbsenet.nic.in/ पर जाकरआवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 5 अप्रैल 2018 है। लेकिन फीस 6 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं। यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 8 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा इसके प्रारूप में भी बदलाव किया गया है। इस बार परीक्षा में 2 पेपर सम्मिलित किए जाएंगे। इस परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नेट (National Eligibility Test) 2018 परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://cbsenet.nic.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर यूजीसी नेट (UGC NET) 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
- सबसे पहले पंजीकरण कर ईमेल की गई आईडी से लॉग इन करें।
- उम्मीदवार आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी को भरें।
- फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क जमा कर दें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।
UGC NET 2018 Image Correction Process Begins
आवेदन शुल्क-
कैटेगरी |
परीक्षा फीस |
जनरल |
1000 रु. |
ओबीसी |
500 रु. |
एससी/एसटी/पीडब्ल्यू/ट्रांसजेंडर |
250 रु. |
Scroll left or right to view full table
डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर सर्विस टैक्स के साथ आवेदन शुल्क पर 1.20% और क्रेडिट कार्ड से पमेंट करने पर सर्विस टैक्स के साथ आवेदन शुल्क पर 0.75% चार्ज लगेगा।
इन बातों का रखें ध्यान-
- ऑनलाइन आवेदन आनिवार्य है। ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले फोटो और हस्ताक्षर इन साइज में तैयार रखें।
- पासपोर्ट साइज की फोटो जेपीजी फॉर्मेट में 4 से 40केबी की होनी चाहिए।
- फोटो का साइज 3.5*4.5 सेमी होना चाहिए।
- हस्ताक्षर जेपीजी फॉर्मेट में 4 से 30 केबी और साइज 3.5*1.5 सेमी होना चाहिए।
- आवेदन शुल्कका क्रेडिट/डेबिट या ई-चालान (सिंडिकेट/केनरा/आईसीआईसीआई) बैंक के जरिए भुगतान किया जा सकता है। लेकिन अभ्यर्थी मनी ऑर्डर, डिमांड ड्राफ्ट या आईपीओ कोई भी अन्य ऑफलाइन मोड से पेमेंट नहीं कर सकते।
- आवेदन की अंतिम तारीख के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र के बिना अनुमति नहीं दी जाएगी।
- अबकी बार तीन की जगह दो पेपरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
सेशन |
पेपर |
अंक |
प्रश्नों की संख्या |
समय सीमा |
पहला |
I |
100 |
50 |
1 घंटा (सुबह 9:30 से 10:30 तक) |
दूसरा |
II |
200 |
100 |
2 घंटे (सुबह 11 से 1 बजे तक) |
Scroll left or right to view full table
पेपर 1- इसमें कुल 50 बहुविकल्पीय प्रकार के 2 अंक वाले प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्न सामान्य प्रकृति के होते हैं, जिसका उद्देश्य उम्मीदवारों के शिक्षण/अनुसंधान योग्यता का मूल्यांकन करना है।
पेपर 2- इस पेपर में बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें विष्यों के अनुसार प्रश्न पूछे जाते हैं।
0 Comments