आरआरबी ग्रुप डी (RRB Group D) 2018 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई

Last Modified: 11 Dec 2024

इंडियन रेलवे रिक्रटूमेंट (Indian Railway Recruitment) दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। रेलवे इस साल सबसे अधिक भर्ती करने वाला है। रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए फिर से एक सुनहरा मौका है। रेलवे ने आरआरबी ग्रुप डी (RRB Group D) पोस्ट के लिए 62907 भर्तियां निकली है।

आरआरबी (Railway Recruitment Board) की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इसके आवेदन करने की अतिंम तारीख 31 मार्च 2018 है। रेलवे भर्ती ग्रुप डी (RRB Group D) 2018 की विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

रेलवे भर्ती ग्रुप डी 2018 की परीक्षा 17 सितंबर से आयोजित की जाएगी। आरआरबी ग्रुप डी के प्रवेश पत्र परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे। यह परीक्षा अंग्रेजी के अलावा असमी, बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुर, मराठी, उड़ीया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार इस लेख से आरआरबी ग्रुप डी (RRB Group D) 2018 की आवेदन प्रक्रिया, प्रवेश पत्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

रेलवे ग्रुप डी (RRB Group D) आवेदन प्रक्रिया -

रेलवे ग्रुप डी भर्ती (Railway Group D Recruitment) 2018 के रेलवे की रीजनल आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र उपलब्ध हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार यहां से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आरआरबी

वेबसाइट

अहमदाबाद

www.rrbahmedabad.gov.in

अजमेर

www.rrbajmer.gov.in

इलाहाबाद

www.rrbald.nic.in

बेंगलुरु

www.rrbbnc.gov.in

भोपाल

www.rrbbpl.nic.in

भुवनेश्वर

www.rrbbbs.gov.in

बिलासपुर

www.rrbbilaspur.gov.in

चंडीगढ़

www.rrbcdg.gov.in

चेन्नई

www.rrbchennai.gov.in

गोरखपुर

www.rrbgkp.gov.in

गुवाहटी

www.rrbguwahati.gov.in

कोलकाता

www.rrbkolkata.gov.in

मुंबई

www.rrbmumbai.gov.in

पटना

www.rrbpatna.gov.in

रांची

www.rrbranchi.gov.in

सिकंदराबाद

www.rrbsecunderabad.nic.in

Scroll left or right to view full table

आवेदन शुल्क -

कैटेगरी

फीस

जनरल/ ओबीसी

400 रु.

एससी/ एसटी/ पीडब्लयूडी/ महिला/ ट्रांसजेंडर

250

Scroll left or right to view full table

जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रु. और अन्य एससी/ एसटी/ पीडब्लयूडी/ महिला/ ट्रांसजेंडर कैटेगरी के उम्मीदवारों को पूरी फीस वापस कर दी जाएगी अगर वो परीक्षा में भाग लेते हैं।

आरआरबी ग्रुप डी (RRB Group D) 2018 परीक्षा के जरिए कुल 62,907 पदों पर भर्ती की जाएगी।

आरआरबी नाम

जोन

वैकेंसी

अहमदाबाद

डब्ल्यूआर

6087

अजमेर

एनडब्ल्यूआर

4755

इलाहाबाद

एनसीआर

4762

बेंगलुरु

एसडब्ल्यूआर

2293

भोपाल

डब्ल्यूसीआर

3522

भुवनेश्वर

ईसीओआर

1532

बिलासपुर

एसईसीआर

1159

चंडीगढ़

एनआर

7832

चेन्नई

एसआर

2979

गोरखपुर

एनईआर

3388

गुवाहटी

एनएफआर

2577

कोलकाता

ईआर

2367

मुंबई

सीआर

4625

पटना

ईसीआर

5981

रांची

एसईआर

2525

सिकंदराबाद

एससीआर

6523

कुल

 

62907

Scroll left or right to view full table

प्रवेश पत्र -

आरआरबी (Railway Recruitment Board) उन आवेदकों के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा जिन्होंने आरआरबी ग्रुप डी 2018 के आवेदन पत्र जमा किए हैं।  यहां से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड -

  • सबसे पहले रीजनल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • CEN 02/2018 (Level 1 Posts) ई-एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा से लॉग इन करें।
  • उसके बाद आपका प्रवेश पत्र दिख जाएगा।
  • इसके बाद डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।

Click Here To Read This Article In English

Related Posts:

0 Comments