आरआरबी सहायक लोको पायलट (RRB ALP) 2018 परीक्षा का पूर्ण पैटर्न एवं सिलेबस

Last Modified: 13 Dec 2024

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट (RRB Assistant Loco Pilot) 2018 परीक्षा के लिए 17 हजार से ज्यादा वैकेंसी निकाली हैं। जिसकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। रेलवे सेक्टर में नौकरी पाने का अभ्यर्थियों के पास सुनहरा अवसर है। अभी एएलपी (ALP) 2018 परीक्षा की तारीख जारी नहीं की गई है।

संभावना है कि परीक्षा अगस्त/ सितंबर 2018 में आयोजित की जा सकती है। आरआरबी एएलपी रिक्रूटमेंट (RRB ALP Recruitment) परीक्षा के प्रवेश पत्र जुलाई/अगस्त 2018 में उपलब्ध होंगे।

आरआरबी एएलपी (RRB ALP) परीक्षा का दूसरी परीक्षाओं की तुलना में अलग सिलेबस और पैटर्न अलग है। अक्सर कैंडिडेट को एएलपी के सिलेबस को लेकर संदेह रहता है। हम आपको इसके पैटर्न एवं सिलेबस के बारे में बता रहे हैं-

आरआरबी एएलपी (RRB ALP) 2018 परीक्षा पैटर्न एवं सिलेबस-

पोस्ट

परीक्षा

समय सीमा

प्रश्नों की संख्या

 

 

असिस्टेंट लोको पायलट (ALP)

सीबीटी

60 मिनट

75

सीबीटी- पार्ट ए

90 मिनट

100

सीबीटी- पार्ट बी

60 मिनट

75

कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट

-

-

Scroll left or right to view full table

  • आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट (RRB ALP) परीक्षा तीन चरण में आयोजित कराई जाती है। पहले चरण में कंप्यूटर आधारित टेस्ट, दूसरे स्टेज में कंप्यूटर आधारित और तीसरे में कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट होता है।
  1. पहला चरण- सीबीटी      
  2. दूसरा चरण- सीबीटी
  3. कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट
  4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • सीबीटी के पहले चरण में 75 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनके लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है।
  • इस चरण में चुने गए कैंडिडेट्स को दूसरे चरण के सीबीटी पेपर के लिए बुलाया जाता है।
  • पहले चरण के सीबीटी के अंक अंतिम मेरिट लिस्ट जोड़े नहीं जाते।
  • दूसरे चरण का सीबीटी टेस्ट दो भाग ए एंड बी में बंटा होता है।
  • दोनों पेपर एक दिन ही आयोजित किए जाते हैं।
  • पार्ट ए टेस्ट में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • पार्ट बी में 75 प्रश्न के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है।
  • इन दोनों स्टेज के बाद एप्टीट्यूट टेस्ट के लिए योग्य होते हैं।
  • एक गलत उत्तर देने पर 1/3 मार्क्स काटे जाएंगे।
  • उम्मीदवार को हर एक टेस्ट में कम से कम 42 अंक लाने की जरूरत होती है।

आरआरबी एएलपी (RRB ALP) सिलेबस-

परीक्षा

विषय

सीबीटी स्टेज 1

गणित

 

तर्क

 

सामान्य विज्ञान

 

सामान्य ज्ञान

 

 

सीबीटी स्टेज 2- पार्ट ए

गणित

 

तर्क

 

सामान्य विज्ञान

 

सामान्य ज्ञान

 

 

सीबीटी स्टेज  2- पार्ट बी

ट्रेड सिलेबस

Scroll left or right to view full table

चयन प्रक्रिया-

कैंडिडेट्स को तीन स्टेज क आधार पर सेलेक्ट किया जाता है। खास बात यह है कि एएलपी और टेक्निशियन का पैटर्न और सिलेबस एक जैसा है।

एएलपी पोस्ट के लिएकैंडिडेट्स को दूसरे स्टेज में योग्य होने पर सीबीटी (ए एंड बी) पेपर देना होता है। पहले और दूसरे चरण में नेगेटिव मार्किंग की जाती है।

1 Comments

Gaurav Kumar, December 24, 2018

trade exam me mera phy and math h kya sirf isi se ques pucha jayega

Exams Planner, December 27, 2018

Yes. In the trade examination, candidates are supposed to attempt the questions only from their trade.