आरबीआईऑफिसर ग्रेड बी (RBI OfficerGrade B)2019 की पूरी जानकारी- आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और योग्यता

Last Modified: 22 Jan 2025

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) सभी बैंकों का केंद्र है।भारत का सर्वोच्च बैंक है।आरबीआई बैंकयह वित्तीय सेवाओं जैसे मुद्रा मुद्दों, विदेशी मुद्रा सेवाओं का भंडार, मुद्रास्फीति नियंत्रण आदि को विनियमित करने के लिए समर्थन करता है।

आरबीआई प्रवेश परीक्षा के द्वारा ऑफिसर लेवल (ग्रेड बी) की रिक्रूटमेंट की जाती है।जो लोग आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर(RBI Grade BOfficer)2019 परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें आवेदन करने से पहले सभी जानकारी प्राप्त करने की आवश्यकता है-

आरबीआई ऑफिसर ग्रेड बी (RBI Officer Grade B ) 2019 महत्वपूर्ण तारीख-

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

मई 2019

आरबीआई ऑफिसर ग्रेड बी पंजीकरण

मई 2019

अंतिम तारीख

मई 2019

चरण 1 प्रवेश पत्र

मई 2019

परीक्षा

जून 2019

रिजल्ट

जून 2019

आरबीआई ऑफिसर ग्रेड बी चरण 2 प्रवेइंश पत्र

जून 2019

परीक्षा

जुलाई 2019

रिजल्ट

जुलाई 2019

इंटरव्यू

अगस्त 2019

अंतिम रिजल्ट

अगस्त 2019

Scroll left or right to view full table

योग्यता-

  • जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट के 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन में न्यूनतम अंक 60 प्रतिशत होने चाहिए।
  • रिजर्व कैटेगरी के 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन में न्यूनतम अंक 50 प्रतिशत होने चाहिए।

आयु सीमा-

  • कैंडिडेट्स की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • पीएचडी और एमफिल कैंडिडेट की 32 से 34 के बीच आयु होनी चाहिए।
  • एससी/ एसटी, पूर्व कर्मचारी को 5 साल की छूट दी गई है।
  • ओबीसी कैटेगरी को 3 साल की छूट दी गई है।

सैलरी-

  • ग्रेड बी ऑफिसर की बेसिक सैलरी 35 हजार रु. है।

आवेदन प्रक्रिया-

उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए ऑफलाइन अप्लाई नहीं किया जा सकता। जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स को 850 रु. का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अन्य कैटेगरी एससी/ एसटी को 100 रु. की पेमेंट करनी होगी।

आवेदन फीस-

कैटेगरी

फीस

जनरल/ ओबीसी

850 रु.

एससी/ एसटी या पीडब्ल्यूडी

100 रु.

Scroll left or right to view full table

परीक्षा पैटर्न-

आरबीआई ग्रेड बी (RBI Grade B) 2019 परीक्षा दो चरण में आयोजित की जाएगी।

चरण 1 में बहुविकल्पीय आधार पर प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं। आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

  • सामान्य जागरूकता
  • मात्रात्मक रूझान
  • तर्क
  • अंग्रेजी भाषा

चरण 2 में लिखित परीक्षा होती है। इस परीक्षा में 90 मिनट का समय दिया जाता है।

इसमें तीन पेपर (पेपर1, पेपर 2, पेपर 3) शामिल है।

पेपर 1 में अर्थशास्त्र और सामाजिक समस्या, पेपर 2 में अंग्रेजी भाषा और पेपर 3में वित्त और प्रबंधन से संबंधित विषय आते हैं।

अन्य जानकारी-

इंटरव्यू स्टेज

जो कैंडिडेट लिखित परीक्षा में पास होते हैं, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यह कुल 50 अंक की होती है। इसमें अंग्रेजी या हिंदी किसी भी एक भाषा में प्रश्न के उत्तर दे सकते हैं।

प्रवेश पत्र-

कैंडिडेट्स प्रवेश पत्र आरबीआई की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और जन्मतिथि से लॉग इन करना होगा। आरबीआई के द्वारा हार्ड कॉपी पोस्ट नहीं की जाएगी।

RBI Officer Exam (Grade B) Previous Years Solved Papers

  • SBI IBPS PO Exam 40 Solved Papers Download
  • SBI/IBPS Solved Papers 2009 - 2016 Download

Recommended Study Material for RBI Officer Exam (Grade B)

  • General Studies 2018 - for UPSC, SSC, Railways, PSUs & Bank PO Download
  • IBPS CWE PO/MT Prelinary Exams 30 Mock Test Download
  • SBI & IBPS Bank Clerk 30 Past (2009-16) Solved Papers Download
  • Comprehensive Guide to IBPS Bank PO/MT Preliminary & Main Exam Download

1 Comments

Sandeep kumar, December 31, 2018

Sir Mera 10or 12th me 52percentmark or graduation me 72percent marks hai Kiya Mai rbi grade b me form fill up kar sakata hai hu

Exams Planner, January 4, 2019

Agar aap reserved category me aate hain, toh aap form fill kar sakte hain. Eligibility criteria.