5 दिन में आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा 2017 में सफलता पाने के आसान सुझाव

Last Modified: 20 Nov 2024

आईबीपीएस (Institute of Banking Personnel Selection) क्लर्क प्रारंभिक (Clerk Prelims) परीक्षा 2 दिसंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित की गई है। इस परीक्षा के लिए लाखों छात्रों ने आवेदन किया है। सार्वजिनक बैंकिंग क्षेत्र में क्लर्क पद के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। सबसे मेहनती छात्रों के लिए भी मुश्किल समय हो सकता है। इस परीक्षा के लिए पूर्ण प्रयास करने की आवश्यकता है।

परीक्षा में सफल होने के लिए सबसे पहले सकारात्मक सोच का होना महत्वपूर्ण है। आपको अपने ज्ञान का सही उपयोग और तनाव-मुक्त रहने की जरूरत होती है। परीक्षा में सफलता पाने के लिए विषयों का ऐसे करें प्रयास...

प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा के तीन अनुभाग हैं:

  • अंग्रेजी भाषा
  • संख्यात्मक क्षमता
  • तर्क योग्यता

संख्यात्मक क्षमता (Numerical Ability)

  • संख्यात्मक क्षमता अनुभाग में अच्छे प्राप्तांक पाने के लिए द्विघात समीकरण, सरलीकरण और अनुमान के प्रश्नों का अभ्यास करना है।
  • सभी प्रश्नों का प्रयास करने के बाद डेटा व्याख्या करें। परीक्षा में डीआई पर आधारित प्रश्नों की संख्या 10 से 15 के बीच होती है। डीआई में 3 प्रश्न योग्य होते हैं।
  • इस विषय पर 25 मिनट से ज्यादा का समय व्यय ना करें।

तार्किक योग्यता (Reasoning Ability)

  • तर्क अनुभाग में ज्यादा से ज्यादा प्रयास करने की जरूरत होती है।
  • कम समय में अधिकतम प्रश्नों का अभ्यास करने के लिए मुश्किल पजल को हल करने की कोशिश करें।
  • इस अनुभाग में 20 मिनट से ज्यादा का समय व्यय ना करें।

अंग्रेजी भाषा (English Language)

  • अंग्रेजी भाषा के कुछ हस्सों पर काम करने की आवश्यकता होती है। अपनी शब्दावली को बढ़ाएं।
  • इस अनुभाग में 15 मिनट से ज्यादा का समय ना लगाएं।  

प्रश्नों की संख्याः

  • अंग्रेजी भाषा- 30
  • संख्यात्मक क्षमता- 35
  • तर्क योग्यता- 35

समयः

  • 1 घंटे की परीक्षा आयोजित की गई है।

उम्मीदवार आईबीपीएस (IBPS) की आधिकारिक वेबसाइट (ibps.in) से अपना आईबीपीएस क्लर्क प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा से आईबीपीएस (IBPS) सार्वजनिक सेक्टर के बैंकों के लिए योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति करता है।

ध्यान रहेः अपने प्रवेश पत्र और आईडी को परीक्षा भवन में जरूर लेकर जाएं। किसी भ तरह के तनाव से बचने के लिए समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें। और महत्वपूर्ण चीजों को ले जाना ना भूलें।

आईबीपीएस क्लर्क Previous Years Solved Papers

  • SBI IBPS PO Exam 40 Solved Papers Download
  • SBI/IBPS Solved Papers 2009 - 2016 Download

Recommended Study Material for आईबीपीएस क्लर्क

  • General Studies 2018 - for UPSC, SSC, Railways, PSUs & Bank PO Download
  • IBPS CWE PO/MT Prelinary Exams 30 Mock Test Download
  • SBI & IBPS Bank Clerk 30 Past (2009-16) Solved Papers Download
  • Comprehensive Guide to IBPS Bank PO/MT Preliminary & Main Exam Download

0 Comments