यूपीएससी सीडीएस (UPSC CDS) 2018 - आवेदन पत्र, परीक्षा तिथि, योग्यता, शुल्क, परिणाम और प्रक्रिया

Last Modified: 19 Dec 2024

यूपीएससी (Union Public Service Commission) के द्वारा सीडीएस II (Combined Defence Services II) 2018 परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार सीडीएस II (CDS II) परीक्षा के लिए वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर 3 सितंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूपीएससी सीडीएस (UPSC CDS) परीक्षा 2018 भारतीय सेना (Indian Military), नौसेना (Indian Naval) और वायु सेना (Air Force) में पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवारों को आईएमए (IMA), एएफए (AFA), आईएनए (INA) और ओटीए (OTA) में ट्रेनिंग दी जाएगी।

यूपीएससी सीडीएस I (UPSC CDS I) परीक्षा के परिणाम जारी किए जा चुके हैं। सीडीएस (CDS) परीक्षा हर साल दो बार आयोजित की जाती है। जानिए इस लेख में सीडीएस (2) 2018 परीक्षा की योग्यता, परीक्षा तिथि, पाठ्यक्रम, आवेदन प्रक्रिया और रिजल्ट के बारे में...  

सीडीएस II योग्यता -

  • भारतीय सैन्य अकादमी के लिए ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
  • भारतीय नौसेना अकादमी के लिए इंजीनियरिंग से संबंधित डिग्री होनी चाहिए।
  • वायु सेना अकादमी के लिए गणित और भौतिक विज्ञान में 12वीं के साथ इंजीनियरिंग ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
  • अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी के लिए किसी एक स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होनी चाहिए।

आयु सीमा -

1. भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) -

  • अविवाहित पुरुष उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1995 और 1 जुलाई 2000 के बीच होना चाहिए।

2. भारतीय नौसेना अकादमी (INA) -

  • अविवाहित पुरुष उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1995 और 1 जुलाई 2000 के बीच होना चाहिए।

3. वायु सेना अकादमी (AFA) -

  • उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1995 और 1 जुलाई 1999 के बीच होना चाहिए।

4. अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (पुरुष-

  • (अविवाहित) उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1994 और 1 जुलाई 2000 के बीच होना चाहिए।

5. अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (महिला) -

  • अविवाहित महिला आवेदक का जन्म 2 जुलाई 1994 और 1 जुलाई 2000 के बीच होना चाहिए 

सीडीएस II आवेदन प्रक्रिया -

उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होग। ऐसे करें अप्लाई-

  • सबसे पहले वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ या http://www.upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज “ऑनलाइन एप्लीकेशन” लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नई विंडो खुलेगी।
  • रजिस्ट्रेशन दो पार्ट में दिए गए।
  • कैंडिडेट को पार्ट- I और पार्ट- II दोनों में पंजीकरण करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन पत्र सबमिट कर दें।
  • आखिर में डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।

आवेदन शुल्क -

  • सीडीएस II (CDS II) परीक्षा 2018 के लिए सभी उम्‍मीदवारों को 200 रुपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • महिला/एससी/एसटी उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन फीस निःशुल्क है। 

भुगतान का तरीका -

  • सीडीएस (CDS) परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क का स्‍टेंट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा से नकद या नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा मास्टर/ क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्‍यम से भुगतान कर सकते है।

सीडीएस II (CDS II) का परीक्षा प्रारूप -

  • लिखित परीक्षा कुल 300 अंक होती है। 100 अंक का एक पेपर होता है। अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और प्राथमिक गणित से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • अंग्रेजी– 100 प्रश्न
  • सामान्य ज्ञान– 100 प्रश्न
  • प्राथमिक गणित– 100 प्रश्न

विषय

अंक

समय

प्रश्न प्रकार

सामान्य जागरूकता

100

2 घंटे

ऑब्जेक्टिव

अंग्रेजी

100

2 घंटे

ऑब्जेक्टिव

गणित

100

2 घंटे

ऑब्जेक्टिव

कुल

300

 

 

Scroll left or right to view full table

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी का परीक्षा प्रारुप थोड़ा अलग है।

  • अंग्रेजी-100 प्रश्न
  • सामान्य ज्ञान- 100 प्रश्न

विषय

अंक

समय

प्रश्न प्रकार

सामान्य जागरूकता

100

2 घंटे

ऑब्जेक्टिव

अंग्रेजी

100

2 घंटे

ऑब्जेक्टिव

कुल

200

 

 

Scroll left or right to view full table

सीडीएस I (CDS I) परीक्षा का पाठ्यक्रम -

यूपीएससी आयोग के द्वारा सीडीएस परीक्षा का सिलेबस तैयार किया जाता है। जो कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा में योग्य होते हैं, उन्हें एसएसबी साक्षात्कार में पीएटी और आईटी दो प्रोसेस के लिए बुलाया जाता है। कैंडिडेट्स पूर्ण सिलेबस के लिए यहां क्लिक करके देख सकते हैं।

चयन प्रक्रिया –

  • उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

सीडीएस महत्वपूर्ण तारीखें -

तिथियां

सीडीएस 1 2018 परीक्षा

सीडीएस II 2018 परीक्षा

आवेदन पत्र

8 नवंबर 2017

8 अगस्त 2018

आखिरी आवेदन की तिथि

4 दिसंबर 2017

3 सितंबर 2018

प्रवेश पत्र

10 जनवरी 2018

परीक्षा से 3 हफ्ते पहले

परीक्षा तिथि

4 फरवरी 2018

18 नवंबर 2018

परिणाम

27 मार्च 2018

दिसंबर 2018 (Tentative)

Scroll left or right to view full table

सीडीएस II प्रवेश पत्र -

यूपीएससी सीडीएस 2 (CDS 2) 2018 का ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। प्रवेश पत्र उम्मीदवार के पते पर भेजा नहीं जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। साक्षात्कार के लिए अलग से प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।

सीडीएस II परिणाम -

सीडीएस 2 2018 का परिणाम दो चरणों में घोषित किया जाएगा। आयोग पहले लिखित परीक्षा का परिणाम उसके बाद एसएसबी साक्षात्कार का रिजल्ट जारी करेगा।

परीक्षा केंद्र -

अगरतला, अहमदाबाद, आइजवाल, इलाहाबाद, बैंगलोर, बरेली, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, देहरादून, दिल्ली, धरवाड़, दिसपुर, गंगटोक, हैदराबाद, इम्फाल, इटानगर, जयपुर, जम्मू, जोरहट, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पणजी (गोवा), पटना, पोर्ट ब्लेयर, रायपुर, रांची, संबलपुर, शिलाँग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति, उदयपुर और विशाखापत्तनम आदि परीक्षा केंद्र शामिल हैं।

सीडीएस II (CDS II) परीक्षा की सीटें -

  • भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून- 100
  • भारतीय नौसेना अकादमी, एज़िमाला- 45
  • वायु सेना अकादमी, हैदराबाद- 32
  • अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (पुरुषों के लिए), चेन्नई- 225
  • अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (महिलाओं के लिए), चेन्नई- 12

Frequently Asked Questions (FAQs) -

प्रश्न 1. सीडीएस 2 (CDS 2) 2018 परीक्षा किस दिन है?

उत्तर. यह परीक्षा 18 नवंबर 2018 को आयोजित की जाएगी।

प्रश्न 2. सीडीएस (CDS) परीक्षा साल में कितनी बार आयोजित की जाती है?

उत्तर. परीक्षा हर साल दो बार आयोजित की जाती है।

प्रश्न 3. परीक्षा का आवेदन शुल्क कितना है?

उत्तर. सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 200 रु. का शुल्क है। अन्य वर्ग के उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क भुगतान की आवश्यकता है।

प्रश्न 4. इस परीक्षा में कितने पेपर आते हैं?

उत्तर. परीक्षा में तीन प्रश्न पत्र आते हैं- सामान्य जागारूकता, अंग्रेजी और गणित आदि।

प्रश्न 5. परीक्षा का पैटर्न क्या है?

उत्तर. लिखित परीक्षा कुल 300 अंक होती है। प्रत्येक पेपर 100 अंक का होता है। अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और प्राथमिक गणित से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

प्रश्न 6. परीक्षा में नकारात्मक अंकन है या नहीं?

उत्तर. हां, सीडीएस (CDS) परीक्षा में नकारात्मक अंकन स्कीम है।

प्रश्न 7. एक प्रश्न पत्र कितने अंक का होता है?

उत्तर. हर प्रश्न पत्र 100 अंक का होता है। 

प्रश्न 8. सीडीएस 2 परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स का चयन कैसे किया जाएगा?

उत्तर. उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी लिखित परीक्षा और एसएसबी साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

यूपीएससी सीडीएस Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download
  • CDS 7 Years Solved Paper (2012 - 18) Download
  • CDS 5 Years Solved Paper (2014 - 18) Download
  • CDS 11 Years Solved Paper (2008 - 2018) Download

0 Comments