नीट (NEET) 2018 परीक्षा: आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया, जनवरी से शुरू होंगे पंजीकरण
सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) ने द्वारा नीट 2018 परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी गई है। नीट (National Eligibility cum Entrance Test) परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा है। सीबीएससी (CBSC) हर साल मई में परीक्षा का आयोजन करता है। अभ्यर्थी को इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक कोर्स "एमबीबीएस या बीडीएस" में दाखिला मिलता है। छात्र जनवरी से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। ऐसे करें आवेदन, जानिए...
आवेदन करने का तरीकाः
- आवेदक केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले नीट (NEET) 2018 परीक्षा की वेबसाइट (http://cbseneet.nic.in) पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र के दो चरण दिए गए हैं, पहले में पंजीकरण और दूसरे में आवेदन करना होगा।
- आवेदन करने के बाद आखिर में आपको शुल्क का भुगतान करना है।
- छात्र नेट बैंकिंग या ई-चालान इन "आईसीआईसीआई, सिंडिकेट, एसबीआई या एचडीएफसी बैंक" से बनवाकर भुगतान कर सकते हैं।
आवेदन शुल्कः
आवेदक वर्ग (Candidates Category) |
आवेदन शुल्क (Application Fee) |
सामान्य और ओबीस (General and OBC) |
1400 रु. |
एससी/एसटी/पीएच (SC/ST/PH) |
750 रु. |
Scroll left or right to view full table
महत्वपूर्ण तारीखें:
- आवेदन करने की तारीख- जनवरी 2018
- प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तारीख- अप्रैल 2018
- परीक्षा की तारीख- मई 2018
- परिणाम घोषित- जून 2018
- काउंसलिंग- परिणाम के बाद
नीट (NEET) सीट आरक्षणः
अनुसूजित जाति (SC)- 15%
अनुसूचित जनजाति (ST)- 7.5%
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)- 27%
विकलांग (PH)- 3%
0 Comments