नीट यूजी (NEET UG) 2018 परीक्षा के पाठ्यक्रम और प्रारुप का विवरण

Last Modified: 22 Jan 2025

नीट (National Eligibility cum Entrance Test) यूजी परीक्षा मेडिकल विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए रखी जाती है। यह परीक्षा सीबीएसई (CBSE) की ओर से हर साल मई में आयोजित की जाती है। अबकी बार नीट 2018 परीक्षा 6 मई को आयोजित की जाएगी।  

एनईईटी (NEET) राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतिस्पर्धी परीक्षा है। इस परीक्षा में पास होने के बाद शीर्ष कॉलेज के एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलता है।

नीट (NEET) 2018 का सिलेबस पिछले साल 2017  के जैसे ही होगा। सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। जानिए इसके पाठ्यक्रम के बारे में...

नीट परीक्षा 2018 प्रारूप:

परीक्षा का माध्यम

ऑफलाइन

भाषा

हिंदी, अंग्रेजी, असमी, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगू, उड़िया, उर्दू और कन्नड़

प्रश्न का प्रकार

बहुविकल्पी प्रश्न

प्रश्न की संख्या

180

विषय

भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान

अंक योजना

4 अंक सही उत्तर

नकारात्मक अंकन

-1 अंक गलत उत्तर पर

Scroll left or right to view full table

 

विषय (Subject)

प्रश्न संख्या (No. of questions)

अंक (Marks)

भौतिक विज्ञान (Physics)

45

180

रसायन विज्ञान (Chemistry)

45

180

वनस्पति विज्ञान (Botany)

45

180

प्राणि विज्ञान (Zoology)

45

180

कुल (Total marks)

180

720

Scroll left or right to view full table

नीट परीक्षा 2018 सिलेबसः

परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यह तीन अनुभागों में पेपर आता है।

  1. भौतिक विज्ञान में 45 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  2. रसायन विज्ञान में 45 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  3. वनस्पति और प्राणि विज्ञान में भी अलग-अलग 45 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  4. यह परीक्षा कुल 720 अंक की होती है।
  5. सारे अनुभागों के प्रश्न करना अनिवार्य होता है।
  6. तीन घंटे की परीक्षा होगी।

इससे पहले केंद्र सरकार ने सभी राज्य बोर्ड के पाठ्यक्रमों को ध्यान में रखकर परीक्षा पत्र तैयार करने का फैसला लिया था। इस फैसले पर कुछ विशेषज्ञों का कहना था कि सभी राज्य पाठ्यक्रमों के आधार पर प्रश्न पत्रों को बनाना मुश्किल होगा।

एमसीए के कुछ अधिकारियों ने यह भी कहा कि इससे छात्रों को पाठ्यक्रम समझने में दिक्कत होगी। क्योंकि कई राज्यों के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान विषयों के पाठ्यक्रम में अंतर है।

लेकिन अब नीट यूजी 2018 के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। नीट का पाठ्यक्रम पिछले साल की तरह ही होगा।

2018 की नीट यूजी (NEET-UG) परीक्षा उर्दू भाषा में भी रखी जाएगी। पहले से नीट परीक्षा 10 भाषा हिंदी, अंग्रेजी, असमी, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगू, उड़िया और कन्नड़ में रखी जाती थी।

महत्वपूर्ण तारीखें:

आवेदन करने की अंतिम तारीख

जनवरी 2018

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तारीख

अप्रैल 2018 के पहले सप्ताह में

परीक्षा की तारीख

6 मई 2018

परिणाम घोषित

जून 2018 के पहले सप्ताह में

काउंसलिंग

12 से 24 जून 2018

Scroll left or right to view full table

नीट Previous Years Solved Papers

  • NEET Exam 12 Years Solved Papers (E-Book) Download

Recommended Study Material for नीट

  • Objective NCERT at your Fingertips - Biology Download
  • 12 Years Solved Papers CBSE AIPMT & NEET Download

0 Comments