जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा 2018 का पात्रता मापदंड, आधार कार्ड है अनिवार्य

Last Modified: 18 Dec 2024

जेईईमुख्य (Joint Entrance Examination Main) 2018 परीक्षा के पंजीकरण 1 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (jeemain.ni.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सीबीएससी (CBSC) ने वेबसाइट पर अधिसूचना प्रकाशित कर दी है। आवेदन की आखिरी तारीख 1 जनवरी 2018 है।

छात्रों को एनआईटी (NITs), आईआईआईटी (IIITs), सीएफटीआई (CFTIs), एसएफआई (SFIs) और अन्य संस्थान में जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा के आधार पर दाखिला मिलता है। इसके बाद जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced)2018 परीक्षा 20 मई 2018 को आयोजित की जाएगी।

आइए आपको बताते हैं इस परीक्षा की योग्यता के बारे में...

जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा योग्यताः

  • अभ्यर्थी की 12वीं या भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों में कोई परीक्षा पास की होनी जरूरी है।
  • जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा के लिए 12वीं में न्यूनतम अंक की आवश्यकता नहीं है।
  • जिन छात्रों ने 2016 एवं 2017 में 12वीं या कोई समकक्ष परीक्षा पास की है, तो वो यह परीक्षा देने के लिए योग्य हैं।
  • जो छात्र 2018 में 12वीं की परीक्षा देंगे, वो भी आवेदन कर सकते हैं।
  • एनआईटी (NITs),आईआईआईटी (IIITs), सीएफटीआई (CFTIs),एसएफआई (SFIs) और अन्य संस्थान में दाखिला लेने के लिए अभ्यर्थी के 12वीं में 75 प्रतिशत अंक और एससी/एसटी (SC/ST) वर्ग के 65% अंक होने चाहिए।
  • या छात्र बोर्ड की 12वीं कक्षा में शीर्ष 20 प्रतिशतक में होना चाहिए।
  • परीक्षार्थी का जन्म 1 अक्टूबर 1993 में या उसके बाद का होना चाहिए।
  • एससी/एसटी/विकलांग (SC/ST/PWD) वर्ग के लिए 5 साल की छूट दी गई है।
  • छात्र तीन बार ही जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा को दे सकते हैं।
  • एडवांस्ड (Advanced) परीक्षा लगातार वर्षों में दो बार दे सकते हैं।

आवेदन पत्र के बारे में महत्वपूर्ण जानकारीः

  • जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा के आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही प्राप्त होंगे।
  • पंजीकरण 1 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं।
  • उम्मीदवार 1 जनवरी 2018 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं।
  • आवेदन पत्र भरने के लिए आधार संख्या/आधार नामांकन संख्या/पंजीकरण संख्या होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • आवेदन पत्र उपलब्धता- 1 दिसम्बर 2017
  • तस्वीर में परिवर्तन-दिसम्बर 2017
  • आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि-1 जनवरी 2018
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथि- 2 जनवरी 2018
  • आवेदन पत्र में सुधार- जनवरी 2018
  • प्रवेश पत्र- मार्च2018
  • परीक्षा की तिथि (ऑफलाइन मोड)- 8 अप्रैल 2018
  • परीक्षा की तिथि (ऑनलाइन मोड)- 15 और 16 अप्रैल 2018
  • उत्तर कुंजी- 24 – 27 अप्रैल 2018 के बीच
  • परिणाम (पेपर 1)- 30 अप्रैल 2018
  • परिणाम (पेपर 2)- 31 मई 2018

JEE Main Exam Previous Years Solved Papers

  • IIT JEE Main 2007 - 2018 Solved Papers Download
  • IIT JEE 2007 - 2018 Solved Papers Download

Recommended Study Material for JEE Main Exam

  • Wiley Solomons & Fryhle Organic Chemistry (Old Edition) for JEE (Main & Advanced) Download
  • 39 Years Chapterwise Topicwise Solved Papers (2017-1979) IIT JEE Chemistry Download
  • 15 Years Solved Papers JEE Main Download
  • Super 10 Mock Tests for JEE Main 2018 Download

0 Comments