आईएफएस मेन परीक्षा (IFS Main Exam) 2018 का शेड्यूल हुआ जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक

Last Modified: 21 Dec 2024

आईएफएस मेन परीक्षा 2018 का टाइम टेबल हुआ जारी, ऐसे करें चेक संघ लोक सेवा आयोग ने आईएफएस मेन परीक्षा (Indian Forest Services) 2018 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल चेक कर सकते हैं। मेन परीक्षा का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर उपलब्ध हो चुका है। यूपीएससी शेड्यूल के अनुसार, भारतीय वन सेवा की मेन परीक्षा 2 दिसंबर से 10 दिसंबर, 2018 तक आयोजित की जाएगी। डीएएफ (Detailed Application Form) फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर 4 सितंबर को जारी किया जा चुका है।

ऐसे चेक करें मेन परीक्षा शेड्यूल –

  • सबसे पहले वेबसाइट लिंक पर जाएं।
  • होमपेज आईएफएस (मेन) परीक्षा 2018 के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नई विंडो खुलने पर आईएफएसएम-टाइम-टेबल लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पीडीएफ खुल जाएगा।
  • इसका प्रिटआउट निकाल सकते हैं।

इसके अलावा इस लिंक पर क्लिक करके टाइम टेबल चेक कर सकते हैं।

परीक्षा समय –

आईएफएस मेन परीक्षा (IFS Main Exam) 2018 परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जाती है।

सुबह- 9 से 12 बजे तक।

दिन- 2 से 5 बजे तक।

मुख्य (Main) परीक्षा पैटर्न -

  1. सामान्य ज्ञान (General knowledge)
  2. सामान्य अंग्रेजी (General English)
  3. वैकल्पिक विषय-1, प्रश्न पत्र-1 (Optional subject-1, Question Paper-1)
  4. वैकल्पिक विषय-1, प्रश्न पत्र-2 (Optional subject-1, Question Paper-2)
  5. वैकल्पिक विषय-2, प्रश्न पत्र-1 (Optional subject-2, Question Paper-1)
  6. वैकल्पिक विषय-2, प्रश्न पत्र-2 (Optional subject-2, Question Paper-2)

पेपर

विषय

अंक

पेपर I

सामान्य अंग्रेजी

300

पेपर II

सामान्य ज्ञान

300

पेपर III

वैकल्पिक विषय-1, प्रश्न पत्र-1

200

पेपर IV

वैकल्पिक विषय-1, प्रश्न पत्र-2

200

पेपर V

वैकल्पिक विषय-2, प्रश्न पत्र-1

200

पेपर VI

वैकल्पिक विषय-2, प्रश्न पत्र-2

200

Scroll left or right to view full table

साक्षात्कार (Interview) -

  • उम्मीदवार के मुख्य परीक्षा में योग्य होने के बाद अगले चरण साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। यह आखिरी चरण 200 अंक का होता है।

चयन प्रक्रिया -

  1. आईएफएस (IFS) परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है।
  2. प्रीलिम्स परीक्षा और उसके बाद मेन परीक्षा आयोजित की जाती है। जो योग्य उम्मीदवार होते हैं, उन्हें निजी साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।
  3. आखिर में योग्य उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाती है।

यूपीएससी (Union Public Service Commission) के बारे में –

यूपीएससी आयोग सीएसई, ईएसई, सीएमएस, सीडीएस, एनडीए, एनएई और अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं का आयोजन करता है।

Click Here To Read This Article In English

यूपीएससी आईएफएस Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download

0 Comments