आईबीपीएस (IBPS) ने जारी किए आरआरबी ऑफिसर स्केल I, II एवं III 2018 मेन परीक्षा के स्कोर कार्ड

Last Modified: 21 Jan 2025

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल I, II और III 2018 की मेन परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार अपनी मुख्य परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर देख सकते हैं। आईबीपीएस आरआरबी पीओ स्केल I, II और III (IBPS RRB PO Scale I, II & III ) की मेन परीक्षा 30 सितंबर, 2018 को आयोजित की गई थी। योग्य कैंडिडेट्स को सीआरपी आरआरबी VII ऑफिसर स्केल I, II एवं III के लिए इंटरव्यू में बुलाया जाएगा।

ऐसे करें डाउनलोड स्कोर कार्ड -

  • सबसे पहले आईबीपीएस वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
  • होमपेज पर सीआरपी आरआरबी VII मेन परीक्षा स्कोर लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड से लॉगइन करें।
  • आपकी स्क्रीन पर स्कोर कार्ड आ जाएगा।
  • कैंडिडेट इसका प्रिंट निकाल सकते हैं।

आईबीपीएस ऑफिसर स्केल I, II और III मेन परीक्षा परिणाम 2018 –

  • सबसे पहले वेबसाइड लिंक पर जाएं।
  • होमपेज पर “सीआरपी आरआरबी-VII ऑफिसर स्केल I” के दिए गए मेन परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण नंबर/रोल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड से लॉग इन करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर परिणाम आ जाएगा।
  • आखिर में परिणाम डाइनलोड कर सकते हैं।

ऐसे देखें अपना परिणाम -

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइड www.ibps.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “सीआरपी आरआरबी-VII ऑफिसर स्केल I” के दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण नंबर/रोल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड से लॉग इन करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर परिणाम आ जाएगा।
  • आखिर में परिणाम डाइनलोड कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां -

कार्यक्रम

तारीखें

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल- 1 प्रीलिम्स

11, 12 और 18 अगस्त 2018

प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट

13 सितंबर 2018

मेन परीक्षा (ऑफिसर स्केल I, II एंड III)

30 सितंबर 2018

मेन परीक्षा परिणाम

15 अक्टूबर 2018

स्कोर कार्ड डाउनलोड

24 अक्टूबर से 30 नवंबर 2018

इंटरव्यू

नवंबर 2018

अस्थायी आवंटन

जनवरी 2018

Scroll left or right to view full table


आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा -

आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट (IBPS Office Assistant) 2018 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 14 सितंबर, 2018 को घोषित किया जा चुका है। ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट के लिए यह ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा 19, 25 अगस्त और 1 सितंबर, 2018 को आयोजित की गई थी। आईबीपीएस ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 14 सितंबर से 24 सितंबर 2018 तक डाउनलोड कर सकते थे।

आईबीपीएस ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2018 –

  • सबसे पहले आईबीपीएस वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
  • होमपेज पर सीआरपी आरआरबी VII ऑफिस असिस्टेंट स्कोर लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड से लॉगइन करें।
  • आपकी स्क्रीन पर स्कोरकार्ड आ जाएगा।
  • कैंडिडेट इसका प्रिंट निकाल सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें -

कार्यक्रम

तारीखें

प्रीलिम्स परीक्षा

19, 25 अगस्त और 1 सितंबर 2018

ऑनलाइन मेन परीक्षा

7 अक्टूबर 2018

रिजल्ट

अक्टूबर 2018

इंटरव्यू

नवंबर 2018

Scroll left or right to view full table

आईबीपीएस के बारे में -

आईबीपीएस (Institute of Banking Personnel Selection) हर साल दोनों पोस्ट आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में नियुक्ति की जाती है।

इन पदों पर भर्ती की जाती है-

  1. ऑफिस असिस्टेंट
  2. मार्किटिंग मैनेजर
  3. निधि मैनेजर
  4. ऑफिसर स्केल – I
  5. ऑफिसर स्केल – II
  6. ऑफिसर स्केल – III
  7. एग्रीकल्चर ऑफिसर (ग्रेड - II)
  8. लॉ ऑफिसर (ग्रेड - II)
  9. लॉ ऑफिसर (ग्रेड - II)
  10. चैटर्ड अकाउंटेंट (ग्रेड - II)
  11. ऑफिसर (ग्रेड - III)
  12. आईटी ऑफिसर (ग्रेड - II)

Click Here To Read This Article In English

आईबीपीएस आरआरबी Previous Years Solved Papers

  • SBI IBPS PO Exam 40 Solved Papers Download
  • SBI/IBPS Solved Papers 2009 - 2016 Download

Recommended Study Material for आईबीपीएस आरआरबी

  • General Studies 2018 - for UPSC, SSC, Railways, PSUs & Bank PO Download
  • IBPS CWE PO/MT Prelinary Exams 30 Mock Test Download
  • SBI & IBPS Bank Clerk 30 Past (2009-16) Solved Papers Download
  • Comprehensive Guide to IBPS Bank PO/MT Preliminary & Main Exam Download

0 Comments