आईबीपीएस 2017 क्लर्क प्रारंभिक (IBPS Clerk Prelims) परीक्षा का विषय के अनुसार विश्लेषण

Last Modified: 11 Dec 2024

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक (IBPS Clerk Prelims) 2017 परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। यह परीक्षा इसी महीने के पिछले सप्ताह 2 से 10 दिसंबर तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों में रखी गई थी। प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्क योग्यता विषय से संबंधित प्रश्न पत्र आते हैं।

प्रारंभिक परीक्षा विश्लेषणः

कुछ नए अंग्रेजी प्रश्नों के अलावा आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में कुछ भी चौंकानेवाला नहीं था। परीक्षा आसान-सामान्य थी। तीन अनुभाग में आने वाले संख्यात्मक क्षमता और तर्क योग्यता आसान थे, जबकि अंग्रेजी भाषा का परीक्षा स्तर जटिल था।  

संख्यात्मक क्षमता (Numerical Ability)

  • संख्यात्मक क्षमता अनुभाग आसान आया था। इसमें कुल 35 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • सरलीकरण और अनुमान (Simplification)- 5
  • डेटा व्याख्या (Data Interpretation)- 15
  • संख्या श्रृंखला (Number Series)- 5
  • कई तरह के प्रश्न (Miscellaneous)- 10

तार्किक योग्यता (Reasoning Ability)

  • तर्क अनुभाग में कुल 35 प्रश्न आते हैं। इस विषय में इन टॉपिक से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • विश्लेषणात्मक तर्क (Analytical Reasoning)- 15
  • युक्तिवाक्य (Syllogism)- 3
  • असमानता (Inequalities)- 3
  • सीरिज आधारित (2 सेट) (Series Based)- 10
  • कई तरह के प्रश्न (Miscellaneous)- 4

अंग्रेजी भाषा (English Language)

  • अंग्रेजी भाषा अनुभाग में कुल 30 प्रश्न पूछे जाते हैं। अगर इस अनुभाग के स्तर की बात की जाएं तो इस बार की प्रारंभिक परीक्षा में कठिन प्रश्न पूछे गए हैं। कुछ अलग तरह के प्रश्न को शामिल किया गया था।
  • बोध (Reading Comprehension)- 5
  • रिक्त स्थान भरें (नया) (Fill in the Blanks)- 7
  • वाक्यांशों का अर्थ (नया) (Phrases Meaning)- 10
  • त्रुटि जांच (नया) (Error Detection)- 8

प्रश्नों की संख्याः

  • अंग्रेजी भाषा- 30
  • संख्यात्मक क्षमता- 35
  • तर्क योग्यता- 35

समयः

  • 1 घंटे की परीक्षा आयोजित की जाती है।

अगर आपके मन में किसी प्रकार का कोई संदेह या कोई प्रश्न है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपने सवाल लिखकर हमारे साथ साझा करें, हमारे एक्सपर्ट्स आपकी पूरी सहायता करेंगे।

Read this article in English

आईबीपीएस क्लर्क Previous Years Solved Papers

  • SBI IBPS PO Exam 40 Solved Papers Download
  • SBI/IBPS Solved Papers 2009 - 2016 Download

Recommended Study Material for आईबीपीएस क्लर्क

  • General Studies 2018 - for UPSC, SSC, Railways, PSUs & Bank PO Download
  • IBPS CWE PO/MT Prelinary Exams 30 Mock Test Download
  • SBI & IBPS Bank Clerk 30 Past (2009-16) Solved Papers Download
  • Comprehensive Guide to IBPS Bank PO/MT Preliminary & Main Exam Download

0 Comments