आईबीपीएस क्लर्क रिक्रूटमेंट (IBPS Clerk Recruitment) 2018- बैंकिंग जॉब के लिए यहां से करें आवेदन

Last Modified: 18 Dec 2024

कार्मिक बैंकिंग चयन संस्थान (IBPS) ने क्लर्क पोस्ट रिक्रूटमेंट 2018 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। आईबीपीएस आयोग के द्वारा 7,275 क्लर्क पोस्ट पर भर्तियां निकाली गई है। इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर सीडब्ल्यूई क्लर्क-VIII (CWE Clerk-VIII) 2018 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आईबीपीएस क्लर्क 2018 (IBPS Clerk 2018) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर, 2018 से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर, 2018 है।

आईबीपीएस क्लर्क 2018 आवेदन प्रक्रिया –

आईबीपीएस क्लर्क 2018 परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी।

  • रजिस्ट्रेशन
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र

आवेदन प्रक्रिया के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट इस प्रकार है –

1. स्कैन्ड फोटो -

  • स्कैन्ड फोटोग्राफ (4.5 सेमी * 3.5 सेमी) का साइज 20 केबी से 50 केबी के बीच में होना चाहिए।
  • हस्ताक्षर का साइज 10 केबी से 20 केबी के बीच में होना चाहिए।
  • अंगूठे का निशान 20 केबी से 50 केबी साइज जेपीजी/ जेपीईजी फॉर्मेट में होना चाहिए।

2. ऑनलाइन फीस पेमेंट।

3. ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर।

आवेदन फीस –

कैटेगरी

फीस

सामान्य उम्मीदवार

600 रु.

एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी

100 रु.

Scroll left or right to view full table

आवेदन फीस का भुगतान 10 अक्टूबर, 2018 तक कर सकते हैं। आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस और मोबाइल वॉलेट/ कैश कार्ड से कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया –

कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन 18 सितंबर से 10 अक्टूबर, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। अन्य माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "सीआरपी क्लर्क -VIII अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  • नाम, माता-पिता का नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि से रजिस्ट्रेशन करें। 
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट स्कैन्ड फोटोग्राफ, सिग्नेचर, अंगूठे का निशान आदि अपलोड करें।
  • इसके बाद ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भेजा जाएगा।

आवेदन पत्र भरने का तरीका -

  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र में आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षिक योग्यता जानकारी भरें।
  • ऑनलाइन मोड से आवेदन फीस का भुगतान करें।
  • आखिर में आवेदन पत्र सबमिट करके प्रिंटआउट निकाल लें।

कैंडिडेट को आवेदन पत्र का प्रिंटआउट आईबीपीएस या बैंक को भेजने की आवश्यकता नहीं है। कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि आवेदन की अंतिम तारीख से पहले अप्लाई कर दें। उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने से पहले आईबीपीएस क्लर्क योग्यता के बारे में पढ़ लें।

योग्यता –

कैंडिडेट्स की ग्रेजुएट डिग्री किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से या समकक्ष शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए। कंप्यूटर सिस्टम का ज्ञान और एसएससी / एचएससी / इंटरमीडिएट / स्नातक स्तर पर विषयों में से एक अंग्रेजी विषय में पास होने चाहिए। 

आयु सीमा –

कैंडिडेट की आयु 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कैटेगरी

आयु में छूट

एससी / एसटी

5 साल

ओबीसी

3 साल

पीडब्ल्यूडी

10 साल

Scroll left or right to view full table

महत्वपूर्ण तारीखें –

ऑनलाइन आवेदन

18 सितंबर, 2018

अंतिम तारीख

10 अक्टूबर 2018

प्री-परीक्षा ट्रेनिंग प्रवेश पत्र

नवंबर 2018

प्रीलिम्स परीक्षा प्रवेश पत्र

नवंबर 2018

प्री-परीक्षा ट्रेनिंग

26 नवंबर से 1 दिसंबर 2018

प्रीलिम्स परीक्षा

8, 9, 15 और 16 दिसंबर 2018

प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम

दिसंबर 2018/ जनवरी 2019

मेन परीक्षा

20 जनवरी 2019

Scroll left or right to view full table

अन्य अपडेट के लिए रोज इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करते रहे।

Click Here To Read This Article In English

आईबीपीएस क्लर्क Previous Years Solved Papers

  • SBI IBPS PO Exam 40 Solved Papers Download
  • SBI/IBPS Solved Papers 2009 - 2016 Download

Recommended Study Material for आईबीपीएस क्लर्क

  • General Studies 2018 - for UPSC, SSC, Railways, PSUs & Bank PO Download
  • IBPS CWE PO/MT Prelinary Exams 30 Mock Test Download
  • SBI & IBPS Bank Clerk 30 Past (2009-16) Solved Papers Download
  • Comprehensive Guide to IBPS Bank PO/MT Preliminary & Main Exam Download

0 Comments