अच्छे स्कोर पाने के लिए कैसे करें गेट (GATE) 2018 परीक्षा की तैयारी
गेट (Graduate Aptitude Test in Engineering) परीक्षा के लिए हर साल छात्र और छात्राएं आवेदन करते हैं, जिसमें हर कोई सफल नहीं हो पाता है। परीक्षा में सफल होने के लिए बेहतर रणनीति की जरूरत होती है। यह परीक्षा स्नातकोत्तर कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इसके 3 घंटे के पेपर में 65 प्रश्न पूछे जाते हैं। उम्मीदवार के गेट स्कोर से अलग-अलग स्नातकोत्तर कार्यक्रम में प्रवेश मिलता है। इसके अलावा कुछ भारतीय सार्वजनिक सेक्टर में भी उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है। तो गेट (GATE) 2018 परीक्षा में अच्छे स्कोर पाने के लिए ऐसे करें तैयारी.
कैसे करें परीक्षा की तैयारीः
- गेट (GATE) परीक्षा में अच्छे स्कोर के लिए लक्ष्य तय करें।
- सबसे पहले गेट परीक्षा के पाठ्यक्रम को अच्छे से जान लें। इसके बाद पढ़ाई शुरू करें।
- परीक्षा तैयारी उन्हीं किताबों से करें जो स्नातक के समय पढ़ी थी।
- आप विषय के अनुसार रोज का टाइम टेबल बनाएं।
- पाठ्यक्रम पूरा करने की योजना को बनाकर पालन करें। टॉपिक को समझते हुए रोज दोहराएं।
- पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र से प्रयास करें।
- इसके अलावा ऑनलाइन मॉक टेस्ट से तैयारी कर सकते हैं।
- आखिरी चरण में आपको प्रयास और दोहराने दोनों को समय देना होगा।
- आप जिस विषय में कमजोर हैं, उसे ज्यादा समय दें।
- परीक्षा के अंतिम दिनों में नए टॉपिक को नहीं पढ़ें।
0 Comments