यूपीएससी आईईएस (UPSC IES) 2021 परीक्षा की योग्यता के बारे में जानें

Last Modified: 14 Jan 2025

यूपीएससी (Union Public Service Commission) समिति भारतीय अभियांत्रिकी सेवा (IES) परीक्षा 2021 की उम्मीदवारों के लिए अधिसूचना जारी कर चुकी है। आवेदक 26 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

राष्ट्रीय  स्तर  पर यूपीएससी (UPSC) हर साल अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा (Engineering Services Examination) के द्वारा कई पदों के लिए सरकारी नौकरी निकालता है।

भारतीय अभियांत्रिकी सेवा (Indian Engineering Services) परीक्षा 2021 में चार श्रेणियां हैं- सिविल अभियांत्रिकी, इलेक्ट्रिकल अभियांत्रिकी, इलेक्ट्रॉनिक और टेली-संचार अभियांत्रिकी और मैकेनिकल अभियांत्रिकी आदि जिसमें यह परीक्षा आयोजित की जाती है।

जानिए इस लेख में इस परीक्षा के पात्रता मापदंड के बारे में...

आईईएस (IES) परीक्षा योग्यताः

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • नेपाल और भूटान के उम्मीदवार और जो बाहर से आकर भारत में स्थायी रूप से रहने लग गए हैं, वो भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक ने बी.ई/बी.टेक से संबंधित पढ़ाई की हो। 
  • आवेदक के पास स्नातक डिग्री या डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय की होनी चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए 21 से 30 तक की आयु रखी गई है। 
  • अन्य पिछड़े वर्ग के लिए तीन वर्ष और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। 
  • अगर कोई आवेदक किसी सरकारी कार्यालय में काम करता है, उसे आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। 

आईईएस (IES) 2021 आवेदन प्रक्रियाः

  • आवेदक यूपीएससी (UPSC) की वेबसाइट (upsconline.nic.in) पर जाएं।
  • मुखपृष्ठ दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र को भरें।
  • आप आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही कर सकते हैं।

परीक्षा के लिए आयु सीमाः

आवदेक श्रेणी (Candidates Category)

आयु छूट (Age of Relaxation)

एससी/एसटी (SC/ST)

5 साल

ओबीसी (OBC)

3 साल

रक्षा सेवा कार्मिक (Defence Service Personnel)

3 साल

पूर्व सैनिक (Ex-servicemen)

5 साल

जम्मू-कश्मीर आवेदक (J & K Candidates)

5 साल

Scroll left or right to view full table

उन उम्मीदवार को आयु में 5 साल की छूट मिल सकती है, जो किसी सार्वजनिक क्षेत्र में किसी सरकारी कार्यालय या राज्य सरकारी कार्यालय में नियुक्त होते हैं। 

IES/ESE Exam Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download

0 Comments