कैट परीक्षा 2017 के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां
कैट (Common Admission Test) 2017 परीक्षा 26 नवंबर 2017 को आयोजित की जा रही है। कैट परीक्षा 2017 राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक परीक्षा है।
यह परीक्षा आईआईएम (Indian Institute of Management)संस्थान के द्वारा आयोजित कराई जाती है। परीक्षा में आने वाले प्राप्तांक (Score) के आधार पर ही देश के 20 आईआईएम (IIMs) संस्थान और 100 व्यवसाय स्कूलों (B-Schools) में दाखिला मिलता है।
कैट (CAT) परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। छात्रों को प्राप्तांक से 100 से ज्यादा प्रबंधन संस्थानों (B-Schools) में दाखिला लेने का मौका मिलता है।
आइए जानते हैं कैट परीक्षा 2017 की अन्य जानकारियों के बारे...
परीक्षा की अन्य जानकारी-
- कैट (CAT) परीक्षा में कुल 100 प्रश्न आते हैं। और परीक्षा 400 नंबर की होती है।
- एक प्रश्न 4 नवंबर का होता है।
- परीक्षा 180 मिनट की होती है।
- इस परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा तय नहीं है।
- यह परीक्षा दो अनुभागों में होगी। इसमें कुछ सवाल ऐसे भी दिए होंगे, जो बहुविकल्पी प्रश्न नहीं होंगे। इनको हल करने के बाद जवाब कंप्यूटर में ही लिखना होगा।
- एक अनुभाग के सवाल हल करते वक्त अभ्यर्थी अगले अनुभाग में नहीं जा पाएंगे।
- सही उत्तर के 3 अंक है, जबकि गलत जवाब पर एक अंक काट लिया जाएगा।
- कैट (CAT) 2017 के लिए पंजीकरण 9 अगस्त से शुरू होगा और 20 सितंबर को बंद हो जाएगा।
- इस परीक्षा को आईआईएम (IIM), लखनऊ ओयजित कर रहा है।
- यह परीक्षा 140 शहरों के 660 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।
आरक्षित सीट-
पीडब्ल्यूडी (PWD)- 3%
एसटी (ST)- 7.5%
एससी (SC)- 15%
ओबीसी (OBC)- 27%
आवेदन पत्र शुल्कः
सामान्य (General) वर्ग उम्मीदवारों के लिए 1800 रु. और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/डीए (SC/ST/PWD/DA) श्रेणी के आवेदकों के लिए 900 रु. आवेदन शुल्क हैं।
कैट (CAT) परीक्षा का परिक्षाफल जनवरी 2018 में घोषित किया जाएगा। इसका प्राप्तांक एक साल तक वैध होता है।
0 Comments