कैट (CAT) परीक्षा 2017 के पात्रता मापदंड से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
कैट परीक्षा 2017 के आवेदन पत्र आमंत्रित हो चुके हैं। कैट (CAT) परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। हर साल लाखों छात्र स्नातक में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होते हैं, वे इस परीक्षा में भाग लेते हैं।
यह राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा होती है। यह आईआईएम (Indian Institute of Management) संस्थान के द्वारा परीक्षा आयोजित कराई जाती है। छात्रों को कैट (CAT) प्राप्तांक से 100 से ज्यादा प्रबंधन संस्थानों (B-Schools) में दाखिला लेने का मौका मिलता है।
कैट परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक परीक्षा है। कैट परीक्षा के पात्रता से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें...
कैट (CAT) परीक्षा के लिए योग्यताः
- आवेदक के पास स्नातक डिग्री किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय या संस्थान की होनी चाहिए।
- जिन छात्रों का स्नातक का आखिरी वर्ष है वो भी आवेदन करने के लिए योग्य है।
- सामान्य (General) वर्ग आवेदक के लिए 50 प्रतिशत अंक और एससी/एसटी/पीडब्ल्यू (SC/ST/PWD) वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंक रखे गए हैं।
- आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट (https://iimcat.ac.in) पर जाकर सारी महत्वपूर्ण जानकारी का पता कर सकते हैं।
आरक्षित सीट-
पीडब्ल्यूडी (PWD)- 3%
एसटी (ST)- 7.5%
एससी (SC)- 15%
ओबीसी (OBC)- 27%
महत्वपूर्ण तारीख-
कैट (CAT) पंजीकरण शुरू- 9 अगस्त 2017
पंजीकरण की अंतिम तारीख- 20 सिंतबर 2017
प्रवेश पत्र- 18 अक्टूबर 2017
परीक्षा तारीख- 26 नवंबर 2017
कैट (CAT) का पेपर 180 मिनट का होगा।परीक्षा में आने वाले प्राप्तांक के आधार पर ही देश के 20 आईआईएम (IIMs) संस्थान और 100 व्यवसाय स्कूलों (B-Schools) में दाखिला मिलता है। आईआईएम में करीब 4 हजार सीटें मौजूद है।
0 Comments